छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान का बेटा हूं, किसान के लिए लडूंगा: CM भूपेश बघेल - किसानों को तोड़ने की कोशिश

छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने किसानों का समर्थन करने का एलान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि किसान का बेटा हूं. किसान के लिए लडूंगा. किसानों को तोड़ने की कोशिश करने वाले जान लें, छत्तीसगढ़ की एक आवाज है 'जय किसान'.

cm-bhupesh-baghel-announced-to-support-farmers-in-raipur
छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल

By

Published : Jan 29, 2021, 5:56 AM IST

रायपुर:दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुए तांडव के बाद कई किसान संगठनों ने आंदोलन वापस लेने का एलान कर दिया है. जबकि कुछ किसान संगठन के नेता अब भी डटे हुए हैं. दूसरी ओर यूपी प्रशासन ने किसान नेताओं को अल्टीमेटम दिया है. रात तक दिल्ली बॉर्डर खाली करने का आदेश जारी किया है. बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दिया गया है. इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने किसानों का समर्थन करने का एलान किया है.

पढ़ें: कृषि कानून गतिरोध : 64वें दिन तोमर से मिले कुछ किसान नेता, राहुल बोले- मैं शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ

छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने किसानों का समर्थन करने का एलान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि किसान का बेटा हूं. किसान के लिए लडूंगा. किसानों को तोड़ने की कोशिश करने वाले जान लें, छत्तीसगढ़ की एक आवाज है 'जय किसान'.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ मॉडल अपना ले केंद्र सरकार, कोई किसान नहीं करेगा आंदोलन: CM बघेल

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों के प्रदर्शन और लाल किले पर हुई घटना को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस ने किसान आंदोलन में हुई हिंसा को केंद्र सरकार की प्रायोजित घटना बताया है. इधर, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि किसानों के नाम पर पर्दे के पीछे से कांग्रेस और अन्य राजनीतिक संगठन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

किसानों का समर्थन करने का एलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन सबके बीच किसानों का समर्थन करने का एलान किया है. इसे लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. कहा रही है कांग्रेस पर्दे के पीछे काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details