छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 90 पैसे और डीजल 1.50 रुपये तक सस्ता, जानिये इस छूट पर लोगों ने क्या...

पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) में केंद्र सरकार (Central government) द्वारा एक्साइज ड्यूटी (Excise duty) कम करने के बाद आज राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) ने भी वैट रेट (VAT rate) में कमी कर दिया है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल करीब 90 पैसे और डीजल 1.50 रुपये तक सस्ता हुआ है. मंगलवार सुबह 6 बजे से नई दरें लागू होंगी. इस विषय में रायपुर की जनता (People of Raipur) की क्या राय है, आइए जानते हैं... पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती..."ऊंट के मुंह में जीरा जितना कम हुआ दाम, इससे क्या फायदा"

Chhattisgarh's Baghel government cut the price of petrol and diesel
छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने की पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती

By

Published : Nov 22, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 7:17 PM IST

रायपुर :पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel)में केंद्र सरकार (Central government) द्वारा एक्साइज ड्यूटी (Excise duty) कम करने के बाद आज राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) ने भी वैट (VAT rate)में कमी कर दी है. इससे छत्तीसगढ़ में अब डीजल पेट्रोल के दाम में थोड़ी और कमी आएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक (Bhupesh cabinet meeting) में डीजल पर 2% और पेट्रोल पर 1% वैट कम करने की घोषणा की है. वैट में इस कमी के बाद राज्य में पेट्रोल 90 पैसे और डीजल सवा रुपए के करीब सस्ता हो जाएगा.

पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती

इससे पहले केंद्र ने पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी

बता दें कि इसके पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली थी. हालांकि कोविड की शुरुआत यानी मार्च 2020 के समय पेट्रोल के दाम 71 रुपये और डीजल 64 रुपये था. वहीं केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने से पहले यानी अक्टूबर 2021 में पेट्रोल का दाम 109 रुपये और डीजल 98 रुपये पर पहुंच गया था. जिसमें केंद्र सरकार ने पेट्रोल में 5 रुपए की कमी की है और डीजल में 10 रुपए.

Cabinet Meeting: वैट में कटौती से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल सस्ता, 100% उपस्थिति के साथ खुलेंगे स्कूल

अब पेट्रोल 101 और डीजल का 92 रुपए हो जाएगा दाम

राज्य सरकार के पेट्रोल और डीजल में वैट की कमी को लेकर ईटीवी भारत ने लोगों से बात की. आइए जानते हैं उन्होंने इस कमी पर क्या कहा. राजधानी में केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी कम करने से पहले पेट्रोल के दाम 106.90 रुपये थे. वहीं डीजल के दाम 103.67 रुपए थे. जबकि एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद पेट्रोल के दाम 101.90 रुपये हो गए और डीजल के दाम 93.67 रुपए है. अब राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 90 पैसे और डीजल पर सवा रुपये कम किये हैं. जिसके बाद पेट्रोल के दाम 101 रुपए हो जाएंगे और डीजल के दाम 92 रुपए हो जाएंगे.

पहले की अपेक्षा अभी भी पेट्रोल 25 रुपये महंगा

लोगों ने बताया कि पहले जिस सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 30 रुपये बढ़ा दिये, उसके बाद 5 रुपये कम कर दिये इससे क्या फायदा हुआ? अभी भी पेट्रोल 25 रुपये महंगा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने सिर्फ 2 साल में पेट्रोल और डीजल पर 30 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. यह सरकार सरासर जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सरकार ने अभी तो 5 रुपये कम कर दिया, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होंगे दोबारा पेट्रोल और डीजल महंगा होने लगेगा.

गूंगी और बहरी सरकार कुछ सुनती ही नहीं

वहीं अन्य लोगों ने बताया कि हमने तो सरकारों से उम्मीद ही छोड़ दी है. आज राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 90 पैसे और डीजल पर सवार रुपये कम किये हैं. इससे आम नागरिक को क्या फायदा मिल पाएगा? यह समझ से परे है. सरकार अपने अनुसार पेट्रोल के रेट बढ़ा और घटा रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम तो सरकार 20 से 30 रुपये बढ़ाती है, लेकिन घटाने की बारी आती है तो 1 और 2 रुपये घटाकर सोचती है कि लोग खुश हो जाएंगे. ऐसा नहीं है. लोग अभी भी परेशान हैं. जबकि गूंगी और बहरी सरकार कुछ सुनती ही नहीं.

घोषणा से पहले और बाद में इतने हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

जगदलपुर

वैट कम होने के पहले की कीमत : पेट्रोल 104.84, डीजल 96.68

वैट कम होने के बाद की कीमत :पेट्रोल 103.84, डीजल 95.26

कोरबा

वैट कम होने के पहले की कीमत :पेट्रोल- 101.57, डीजल- 93.47

वैट कम होने के बाद की कीमत :पेट्रोल-100.79, डीजल-92.03

बिलासपुर

वैट कम होने के पहले की कीमत :पेट्रोल 102.60, डीजल 94.51

वैट कम होने के बाद की कीमत :पेट्रोल 101.54, डीजल 93.50

Last Updated : Nov 22, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details