छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: समूह की महिलाओं ने 6 महीने में किया 1.10 करोड़ का व्यवसाय, सीएम बघेल ने सराहा - छत्तीसगढ़ न्यूज

सीएम भूपेश बघेल से 'कल्पतरू' मल्टीयूटीलिटी सेंटर, सेरीखेड़ी में कार्य कर रही उजाला ग्राम संगठन की महिलाओं ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने मल्टीयूटीलिटी सेंटर को 15 लाख रुपये देने की घोषणा की. इस दौरान महिलाओं ने मल्टीयूटीलिटी सेंटर में तैयार किए गए गोबर के गमले, राखी जैसे उत्पाद भी मुख्यमंत्री को दिखाने के लिए लाई थीं.

cm-bhupesh-baghel-announced-to-give-15-lakh-to-multi-utility-center
6 महीने में किया 1.10 करोड़ का व्यवसाय

By

Published : Jun 27, 2020, 11:55 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 10:02 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में 'कल्पतरू' मल्टीयूटीलिटी सेंटर, सेरीखेड़ी में कार्य कर रही उजाला ग्राम संगठन की महिलाओं से मुलाकात की. महिलाओं ने इस सेंटर में तैयार किए जा रहे विभिन्न उत्पादों को मुख्यमंत्री को दिखाए. साथ ही महिलाओं ने सीएम को प्रोडक्ट के संबंध में जानकारी दी. सीएम ने महिलाओं के बनाए गए उत्पादों की सराहना की. सीएम बघेल ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए सेरीखेड़ी के मल्टीयूटीलिटी सेंटर को CSR मद से 15 लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की.

मल्टीयूटीलिटी सेंटर की महिलाओं ने सीएम बघेल से की भेंटवार्ता

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राशि से उन्हें काम करने और भी अधिक आसानी होगी. बघेल ने इस अवसर पर मल्टीयूटीलिटी सेंटर सेरीखेड़ी की गतिविधियों और तैयार किए जा रहे उत्पादों पर केंद्रित फोल्डर का विमोचन किया. महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना संकटकाल में उन्हें इस सेंटर के माध्यम से रोजगार और आय का बड़ा सहारा मिला. महिलाएं अपने सेंटर में तैयार किए गए गोबर के गमले, राखी जैसे उत्पाद भी मुख्यमंत्री को दिखाने लाई थीं. महिला समूह की अध्यक्ष मोहिनी डहरिया ने 'गोधन न्याय' योजना प्रारंभ करने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

राहुल को शरद पवार ने दिलाई अतीत की याद, कहा- भूल नहीं सकते 1962 में क्या हुआ था

महिलाएं डिजाइनर राखियां भी कर रही तैयार
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत समूहों की महिलाएं मल्टीयूटीलिटी सेंटर में ग्लिसरीन साबुन, डिजायनर मोमबत्ती, बांस के ट्री गार्ड, अगरबत्ती, फिनायल, फेश वास, मशरूम, मुनगा पावडर से तैयार कुकीज, हर्बल टी, एलईडी बल्ब, स्लीपर, गोबर के गमले, हर्बल गुलाल और बांस, गोबर, सब्जी के बीज और ग्लिसरीन सोप से डिजाइनर राखियां तैयार कर रही हैं.

बस्तर पुलिस ने जारी की मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची

मजदूरों के लिए कोरोना सुरक्षा किट भी किए तैयार

कोरोना संकटकाल में सेंटर की महिलाओं ने सैनिटाइजर, कोरोना से बचाव के लिए फेश सील्ड, तीन लेयर वाले कॉटन के मास्क, मेडिकल गाउन और हाल ही में पीपीई किट तैयार करना शुरू किया है. वहीं सेरीखेड़ी सेंटर की महिलाओं ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके मजदूरों के लिए कोरोना सुरक्षा किट भी तैयार किए, जिनका उपयोग रायपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया गया. इस किट में सैनिटाइजर, साबुन, मास्क समेत कई सामग्री शामिल की गई थी.

सीएम बघेल ने महिलाओं की सराहना की

मल्टीयूटीलिटी सेंटर में 180 महिलाएं कर रही काम
इस अवसर पर उपस्थित रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर से प्रारंभ इस सेंटर में 180 महिलाएं काम कर रही हैं. महिलाओं की ओर से उत्पादित विभिन्न सामग्रियों का अब तक कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपये व्यवसाय किया है. इस अवधि में महिलाओं को लगभग 30 लाख रूपए की मजदूरी का भुगतान किया गया है. यहां काम करने वाली महिलाओं को 25 रूपए प्रति घंटे के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. हर महिला को औसतन 200 रूपए प्रतिदिन मजदूरी मिलती है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details