छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सदस्यता अभियान के दौरान नहीं मिली संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को कुर्सी - कांग्रेस सदस्यता अभियान

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) राजीव भवन (Rajiv Bhawan) में कांग्रेस सदस्यता अभियान (Congress membership campaign) को लेकर प्रेसवार्ता (press conference ) का आयोजन किया गया.

Press conference regarding Congress membership campaign
कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर प्रेसवार्ता

By

Published : Nov 1, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 4:04 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) राजीव भवन (Rajiv Bhawan) में कांग्रेस सदस्यता अभियान (Congress membership campaign) को लेकर प्रेसवार्ता (Press Conference ) का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव उपस्थित थे. इस दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि आज सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है, जहां 10 लाख का लक्ष्य छत्तीसगढ़ में रखा गया है.

कांग्रेस सदस्यता अभियान

नहीं मिली संस्कृति मंत्री को कुर्सी

इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कवासी लखमा के बैठने के लिए जगह बनाई. उसके बाद मोहन मरकाम, चंदन यादव, मोहम्मद अकबर, सहित कुछ अन्य नेता कुर्सी पर बैठ गए. हालांकि संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को कुर्सी नसीब नहीं हुई. जिसके बाद वो लगातार आस-पास की कुर्सी को देखते रहे, लेकिन उन्हें किसी में बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी. जिसके बाद वे पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पीछे खड़े नजर आए. शुरू से लेकर कार्यक्रम के अंत तक वह इसी तरह सीएम की कुर्सी के पास खड़े रहे. वहीं, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी के साथ वो भी वहां से रवाना हो गए.

सरकार का कॉलेज और यूनिवर्सिटी की क्वालिटी पर फोकस: उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

ये नेता रहे मौजूद

बता दें कि रायपुर के शंकर नगर स्थित टर्निंग प्वाइंट पर ये कार्यक्रम रखा गया था, जहां मुख्यमंत्री भूपेश के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अमरजीत भगत, विधायक, सांसद सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

कुर्सी न मिलने पर उठ रहे कई सवाल

ऐसे में कहा जा सकता है कि, आज जिस कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री के द्वारा की गई लेकिन उसी कांग्रेस में प्रोटोकॉल पदाधिकारियों के मान सम्मान को लेकर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि मंच पर बैठने के लिए कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में होड़ रही हो. इसके पहले भी कई बार प्रोटोकॉल तोड़ते हुए कई सदस्य मंच पर बैठ जाते हैं और जिन्हें वाकय में मंच पर बैठना होता है. वह मंच तक ही नहीं पहुंच पाते हैं. शायद यही आज भी हुआ.

2018 में की गई शुरुआत

बताया जा रहा है कि, यह अभियान हर बूथ में जाकर चलाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत 2018 में की गई. वहीं, इस मौके पर चंदन यादव ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सदस्यता अभियान शुरु की गई है. छत्तीसगढ़ की टीम हर घर तक इसे ले जाने की कोशिश कर रही है.

CWC की बैठक में लिया गया निर्णय

साथ ही सीडब्ल्यूसी की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 1 नवंबर से पूरे देश में चलाया जाएगा. बता दें कि आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यहां सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है, जो कि सभी राज्यों में लागू होगी.

मरकाम की टीम का 10 लाख का लक्ष्य

इस बारे में कांग्रेस ने बताया कि पहले 4 लाख सदस्य हुआ करते थे. जब हमारी पीसीसी की बैठक हुई, तो हमने तय किया कि सदस्यों की संख्या 6 लाख किया जाए. उस 6 लाख 2975 कांग्रेस के सदस्य बनाए थे. अब मोहन मरकाम की टीम है, उन्होंने 10 लाख का लक्ष्य रखा है, चूंकि अब जनसंख्या बढ़ी है तो कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान और विश्वास भी बढ़ता दिख रहा है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details