रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) राजीव भवन (Rajiv Bhawan) में कांग्रेस सदस्यता अभियान (Congress membership campaign) को लेकर प्रेसवार्ता (Press Conference ) का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव उपस्थित थे. इस दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि आज सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है, जहां 10 लाख का लक्ष्य छत्तीसगढ़ में रखा गया है.
नहीं मिली संस्कृति मंत्री को कुर्सी
इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कवासी लखमा के बैठने के लिए जगह बनाई. उसके बाद मोहन मरकाम, चंदन यादव, मोहम्मद अकबर, सहित कुछ अन्य नेता कुर्सी पर बैठ गए. हालांकि संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को कुर्सी नसीब नहीं हुई. जिसके बाद वो लगातार आस-पास की कुर्सी को देखते रहे, लेकिन उन्हें किसी में बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी. जिसके बाद वे पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पीछे खड़े नजर आए. शुरू से लेकर कार्यक्रम के अंत तक वह इसी तरह सीएम की कुर्सी के पास खड़े रहे. वहीं, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी के साथ वो भी वहां से रवाना हो गए.
सरकार का कॉलेज और यूनिवर्सिटी की क्वालिटी पर फोकस: उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल
ये नेता रहे मौजूद
बता दें कि रायपुर के शंकर नगर स्थित टर्निंग प्वाइंट पर ये कार्यक्रम रखा गया था, जहां मुख्यमंत्री भूपेश के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अमरजीत भगत, विधायक, सांसद सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
कुर्सी न मिलने पर उठ रहे कई सवाल