रायपुर : आम बजट 2020-21 को लेकर राजनीतिक पार्टी से लेकर आम लोग अपनी राय दे रहे हैं. इस बजट को लेकर जहां कुछ लोग खुश हैं तो कुछ लोग नराज हैं. किसी ने इसे आम लोगों का बजट बताया है, तो किसी ने इसे सिरे से नकार दिया है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बजट की तुलना शुतुरमुर्ग से की है तो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस अभावग्रस्त और उबाऊ बजट बताया है.
सीएम भूपेश ने 'शुतुरमुर्ग वाला बजट', तो टीएस ने बताया 'अभावग्रस्त और उबाऊ वाला बजट' - budget
सीएम भूपेश और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर आम बजट को शुतुरमुर्ग और उबाऊ बजट बताया है.
सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि कहा कि यह बजट शुतुरमुर्ग प्रवृत्ति का है, जो मूलभूत समस्याओं से मुंह छिपाकर खुश होना चाहता है. इस समय देश में मांग की कमी है, जिसकी वजह से देश मंदी की ओर जा रहा है. इसके मूल में जनता की जेब में पैसों की कमी है, लेकिन वित्तमंत्री जी ने जनता तक पैसा पहुंचाने का कोई इंतजाम नहीं किया है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा कि यह बजट सरकार द्वारा पूरी तरह से अभावग्रस्त और उबाऊ बजट है. वहीं कोई नया विचार नहीं, सिर्फ पुराने जुमलों का पुनरावर्तन है. यह हमारे किसानों और हमारे युवाओं के लिए विश्वासघात का एक दस्तावेज है. भारत के लोग बीमार अर्थव्यवस्था के लिए समाधान की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन इसके बजाय उन्हें एक सुस्त एकालाप दिया गया है.