रायपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक सत्यनारायण शर्मा खारून तट पर पहुंचे. इस दौरान सीएम बघेल और विधायक ने खारून में डुबकी लागकर स्नान किया. स्नान के बाद उन्होंने दीप जलाकर पूजा अर्चना की.
सीएम भूपेश ने पुन्नी मेले को लेकर परंपरा की जानकारी देते हुए बताया कि, कार्तिक पूर्णिमा को छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से मनाया जाता है. आज से शुरू होने वाला स्नान 15 दिनों तक चलता है. उन्होंने यह भी बताया कि सूर्योदय से पहले स्नान किया जाता है उसके बाद दीप प्रज्जवलित कर हटकेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की जाती है.