रायपुर:देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 30वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 में एक आत्मघाती हमला कर हत्या कर दी गई थी. तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में चुनाव प्रचार कर रहे राजीव गांधी के पास लिट्टे की महिला आतंकी फूलों का हार लेकर पहुंची और उन्हें माला पहनाने का बहाना कर उनके पैर छुए और खुद को बम धमाके में उड़ा लिया. इस हमले में राजीव गांधी, आत्मघाती हमलावर महिला समेत 16 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. वहीं 45 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं. स्व राजीव जी ने सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली और 21वीं सदी के आधुनिक भारत का सपना देखा और उसे स्वरूप दिया.