रायपुर:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. बता दें कि राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के सम्मान में इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री बघेल ने एक कविता लिखकर राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है. इस कविता में सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को उम्मीद की किरण कहा है.
सीएम भूपेश ने ट्वीट किया-
'गहराता अंधेरा
बेचैन करती खामोशी
अनवरत बहते आंसुओं के बीच
लगातार बढ़ती नाउम्मीदी
आपके होने से आती है
उम्मीद की एक किरण
चेहरे पर मुस्कान
और बेहतरी की आस
दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ जन्मदिन मुबारक राहुल जी.'
स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने दो बार ट्वीट कर राहुल गांधी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि गतिशील और करिश्माई नेता को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की है. साथ ही लिखा है कि देश की आवाज को बुलंद रखने के लिए राहुल गांधी को और ज्यादा ताकत मिले. सिंहदेव ने राहुल गांधी को एक दयालु नेता भी बताया है.
पढ़ें- जयपुर: विधायकों में वोट को लेकर कोई नाराजगी नहीं: टीएस सिंहदेव
आज राहुल गांधी ने अपने 50 बरस पूरे कर लिए. उनका जन्म 19 जून 1970 में हुआ था. राहुल गांधी की इच्छानुसार पार्टी आलाकमान ने सभी प्रदेश, जिला और ब्लॉक ईकाइयों को निर्देशित किया था कि 19 जून को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कहीं भी केक नहीं काटें और नारेबाजी नहीं करें.