रायपुर : भारत के संविधान को 70 साल पूरे हो गए हैं, 26 नवंबर को भारत में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. संविधान दिवस के मौके पर प्रदेश के मुखिया ने प्रदेशवासियों को ट्वीट के जरिए बधाई दी है.
70वें संविधान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि संविधान का प्रत्येक अनुच्छेद हर नागरिक के अधिकारों की गारंटी है और कर्तव्य का पवित्र स्मरण है कि हम लोकतंत्र को बचाए रखें. साथ ही उन्होंने सभी को बधाई भी दी है.