छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल ने दिवंगत विद्याचरण शुक्ल की पत्नी सरला शुक्ल को दी श्रद्धांजलि - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत विद्याचरण शुक्ल की पत्नी सरला देवी शुक्ल का निधन हो गया है. सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

tribute to Sarala Devi Shukla
सरला देवी शुक्ल को श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 7, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 4:41 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत विद्याचरण शुक्ल की पत्नी सरला देवी शुक्ल के निधन पर शोक जताया है. सरला देवी का नई दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है. सीएम ने उनके शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

चरणदास महंत ने भी दी श्रद्धांजलि

सीएम भूपेश बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी सरला देवी शुक्ल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. साथ ही दुख की इस घड़ी को परिजनों को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

गुरुवार सुबह ली अंतिम सांस

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे विद्याचरण शुक्ल की पत्नी सरला देवी शुक्ल का गुरुवार सुबह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. वे 90 वर्ष की थीं. लंबे समय से बीमार चल रही शुक्ल का दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली.

Last Updated : Jan 7, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details