रायपुर: असम में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इसे लेकर कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. असम विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिलने के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार असम का दौरा कर रहे हैं. सीएम भूपेश 10 दिनों के असम दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने असम के सदिया विधानसभा में आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सोनेवाल सरकार पर तीखा हमला किया.
सीएम ने कहा कि असम में चल रही सिंडिकेट भाजपा सरकार का समय पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि सोनोवाल सरकार में सिंडिकेट्स का राज चल रहा है. सीएम सर्वानंद सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि असम में सर्वानंद और सिंडिकेट को आनंद. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
जनता से किए 5 वादे
सीएम भूपेश ने आमसभा में कहा कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने जनता से वादा किया था. जो हमने पूरा किया है. सीएम ने भी असम की जनता से 5 वादे किए. उन्होंने कहा कि :
- असम में CAA लागू नहीं होगा.
- चाय बगान कर्मियों को 365 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान.
- हर गृहणी को 2 हजार रुपये मासिक भुगतान.
- 200 यूनिट तक का बिजली बिल माफ.
- पांच साल में 5 लाख रोजगार देने की बात कही.
भाजपा कंफ्यूज है, उनके हाथ से असम निकलने वाला है : भूपेश बघेल