रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव नतीजे के रुझान आने के बाद बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''चैनलों से मोदी जी फोटो गायब होना जैसे ही शुरू हुआ, देश कर्नाटक का चुनाव परिणाम समझ गया था.यह हार नरेंद्र मोदी जी की हार है.''
सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट : इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि '' बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार भ्रष्टाचारी भाजपा की हो रही हार. भ्रष्टाचार और नफ़रत के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान से शुरू हुए संदेश को हिमाचल के बाद अब कर्नाटक ने स्वीकार करते हुए देश को रास्ता दिखाया है. 2024 में भारत जुड़ेगा, नफरत हारेगी.''