रायपुर: मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान जांजगीर-चांपा जिले के कुछ बुनकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अलसी से बना जैकेट भेंट किया. साथ ही उन्होंने अलसी से कपड़ा बनाने के लिए मशीन लगाए जाने के लिए आर्थिक सहायता की मांग की. जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल 25 लाख की आर्थिक सहायता की मंजूरी दे दी.
महिलाओं के हाथ से निकलने लगता है खून
जांजगीर-चांपा से बुनकर सहकारी समिति के पांच बुनकर जन चौपाल में पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि उनकी समिति के द्वारा अलसी के बेकार रेशे से कपड़ा और अन्य उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, लेकिन यह कार्य हाथों से होता है, इससे महिलाओं के हाथ से खून आ जाता है. साथ ही कपड़ो की गुणवत्ता मशीन से तैयार किए जाने वाले कपड़ों से कम है. उन्होंने इसके लिए मशीन की जरूरत मुख्यमंत्री को बताई.