छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM भूपेश की मकान मालिकों से अपील, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से खाली न कराएं घर - भूपेश बघेल का ट्विट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के मकान मालिकों से अपील की है कि स्वास्थ्यकर्मियों से घर न खाली कराया जाए.

cm bhupesh corona tweet
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Mar 23, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 8:12 PM IST

रायपुर:कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. भारत में भी लगातार कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता और सावधानी बरती जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के मकान मालिकों से अपील की है कि स्वास्थ्यकर्मियों को घर न खाली कराया जाए.

सीएम बघेल ने दिल्ली के AIIMS में MD पद पर पदस्थ डॉक्टर जवाहर सिंह की ट्विट को रिट्विट करते हुए कहा कि, 'मैं प्रदेश के सभी मकान मालिकों से अपील करता हूं कि मुसीबत की इस घड़ी में हम सबकी सेवा में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान करें. उनसे मकान खाली करने को न कहें. उनके लिए ताली और थाली बजाने भर से काम नहीं चलेगा.'

सीएम भूपेश बघेल का ट्विट

बता दें कि कोरोना वायरस के इलाज में लगे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को कुछ जगहों पर मकान मालिक यह सोचकर घर खाली करा रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि दिनभर अस्पताल में रहने से स्वास्थ्य कर्मियों से संक्रमण का खतरा हो सकता है. इस बात को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्विट कर मकान मालिकों से अपील की है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details