रायपुरः छत्तीसगढ़ के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा है कि 19 साल की यात्रा में सांसारिक, राजनीतिक, प्राकृतिक कई तरह के परिवर्तन आए, लेकिन छत्तीसगढ़ के इच्छाशक्ति में परिवर्तन नहीं आने की बात कही है. छत्तीसगढ़वासियों से मजबूत इच्छाशक्ति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि इससे हम सब मिलकर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ सकते हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर स्थापना दिवस की बधाई दी - अन्य राज्यों को भी स्थापना दिवस की बधाई दी
सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश वासियों को ट्वीट कर बधाई दिए है. साथ ही अन्य राज्यों के स्थापना दिवस के मौके पर वहां की जनता को ट्वीट कर बधाई दी है.
सीएम भूपेश बघेल ने "Happy Birthday Chhattisgarh" ट्वीट कर कहा है कि 19 साल पहले 1 नवंबर के दिन एक ऐसा सपना साकार हुआ था, जिसके लिए अनगिनत महान व्यक्तित्वों के असंख्य प्रयास और प्रदेश की महान जनता का लंबा इंतजार राह देख रहा था. साथ ही प्रदेशवासियों को दोबारा राज्य के स्थापना दिवस का ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
अन्य राज्यों को भी स्थापना दिवस की बधाई दी
सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के अलावा हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप की जनता को भी स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामना दी है. साथ ही एक विकसित भारत बनाने के लिए मिलकर तरक्की करने और आगे बढ़ने की कामना की.