छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हार्वर्ड में बोले सीएम, 'NRC पर नहीं करूंगा दस्तखत' - bhupesh baghel in boston

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका के बोस्टन स्थित हार्वर्ड केनेडी स्कूल में आयोजित इंडिया कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने CAA और NRC पर भी अपनी बात रखी और कहा कि NRC पर दस्तखत नहीं करेंगे.

harvard school bhupesh baghel
CM भूपेश इन अमेरिका

By

Published : Feb 16, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 4:16 PM IST

रायपुर: 'मैं भारतीय हूं, यह प्रमाणित करने की मुझे आवश्यकता नहीं. मैं NRC पर दस्तखत नहीं करूंगा'. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका के बोस्टन स्थित हार्वर्ड केनेडी स्कूल में आयोजित इंडिया कॉन्फ्रेंस में CAA और NRC के मुद्दे पर ये बात कही. उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में कई लोग हैं जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं, जिनके पास खुद की जमीन भी नहीं है, वह कैसे अपने भारतीय होने का प्रमाण देंगे.'

CAA और NRC पर बोले सीएम बघेल

कॉन्फ्रेंस की शुरुआत सीएम भूपेश ने 'जय जोहार' कहकर की. उन्होंने इस कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा की. 'लोकतांत्रिक भारत में जाति और राजनीति' विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीति और इतिहास मिलकर देश की संस्कृति तय करते हैं. छत्तीसगढ़ में कई जातियों ने राज्य के विकास में अपना योगदान दिया, यहां इसको लेकर खींचतान नहीं है.'

'सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है कांग्रेस'

सीएम भूपेश ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों को आरक्षण दिया गया है. प्रदेश में पहली बार ST-SC मुख्य सचिव बनाए गए हैं. कैबिनेट में भी सभी वर्ग के लोगों को मौका दिया गया है. कांग्रेस सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है. खेती किसानी को और बेहतर करने के सवाल पर कहा कि इस दिशा में छत्तीसगढ़ में काम हो रहा है.'

Last Updated : Feb 16, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details