छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Statewide deaddiction Campaign : छत्तीसगढ़ में चलेगा व्यापक नशा मुक्ति अभियान, सीएम भूपेश ने दिए निर्देश - addiction campaign chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में नशा मुक्ति अभियान को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. इसके लिए समाज कल्याण विभाग एक महीने के अंदर विस्तृत रिपोर्ट बनाकर पेश करेगा.addiction campaign chhattisgarh

Statewide deaddiction Campaign
छत्तीसगढ़ में चलेगा व्यापक नशा मुक्ति अभियान

By

Published : Jun 15, 2023, 2:10 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में नशे के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने के लिए व्यापक जन-जागरण अभियान शुरु करने के निर्देश मुख्य सचिव अमिताभ जैन को दिए हैं. नशा मुक्ति जन-जागरण अभियान की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार देश के प्रसिद्ध व्यक्तियों और संस्थाओं से भी सलाह लेगा.इसके लिए समाज कल्याण विभाग को एक महीने के अंदर नशा मुक्ति जन जागरण अभियान की रिपोर्ट बनाकर पेश करने के लिए कहा गया है. इस अभियान में शासकीय प्रयासों के साथ ही एन.जी.ओ., सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं का सक्रिय सहयोग भी लिया जाएगा.

क्या हैं सीएम भूपेश के निर्देश :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को जारी निर्देश में कहा है कि '' नशा एक ऐसी गंभीर सामाजिक बुराई है, जिससे मनुष्य का अनमोल जीवन गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है.वह अकाल मृत्यु का भी शिकार बन जाता है. नशे के लिए लोग गांजा, भांग, जर्दा गुड़ाखू, तंबाकू, शराब, गुटका, धूम्रपान, चरस, अफीम, स्मैक, कोकीन और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों का सेवन करते हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस इसके खिलाफ लगातार काम कर रही है.लेकिन जब तक जनमानस नशा मुक्ति अभियान से नहीं जुड़ेगा तब तक ये सफल नहीं हो पाएगा. युवा पीढ़ी में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ना अत्यधिक चिंताजनक विषय है.''

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की नाराजगी से छिन सकती है सत्ता
छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन लाख नए वोटर्स को साधने में जुटे राजनीतिक दल
देश में विकास के बजाय परिवादवाद पर काम कर रही कांग्रेस,बृजमोहन अग्रवाल का आरोप

कैसे चलेगा अभियान :समाज को नशे के दुष्प्रभावों, युवा पीढ़ी को बर्बादी से बचाने और उनकी संपूर्ण ऊर्जा का राष्ट्र निर्माण में उपयोग करने के लिए आवश्यक है कि नशा मुक्ति के लिए बड़ा जन-जागरण अभियान चलाया जाए.इसके लिए उच्चतर माध्यमिक शालाओं, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्रों में जागरूकता फैलाई जाएगी. सेमिनार की मदद से नशे के दुष्प्रभावों को समझाया जाएगा.इस दिशा में समाज कल्याण विभाग काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details