छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Baghel Wrote Letter To PM Modi: सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, किसानों की बोनस राशि से रोक हटाने की अपील - किसानों के बोनस

CM Baghel Wrote Letter To PM Modi:सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. सीएम ने किसानों के बोनस पर लगे केन्द्र सरकार के प्रतिबंध को हटाने की पीएम से अपील की है. अब तक किसानों के बोनस का 3700 करोड़ रुपया केन्द्र सरकार के प्रतिबंध के कारण अटका पड़ा है.

CM Baghel Wrote Letter To PM Modi
सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2023, 10:55 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सीएम बघेल ने किसानों के बोनस पर लगे प्रतिबंध को हटाने का पीएम मोदी से अनुरोध किया है. साथ ही सीएम ने लिखा है कि अगर प्रतिबंध हटा लिया जाएगा तो किसानों को उनके हक की राशि मिल पाएगी.

किसानों के बोनस पर लगे प्रतिबंध को हटाने की अपील: सीएम ने पत्र में लिखा है कि "किसानों के बोनस की राशि उनका हक है. साल 2014-15 और साल 2015-16 के दो सालों के बोनस की राशि के 3700 करोड़ रुपए किसानों को मिलने थे, जो केंद्र सरकार की ओर से बोनस पर प्रतिबंध के कारण अटका हुआ है. किसानों से वर्ष 2013 में वादा किया गया था कि उनका एक-एक दाना खरीदा जाएगा. 2100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जाएगा और 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा. साल 2014 में केंद्र सरकार की ओर से कृषि उपजों पर बोनस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके कारण किसानों को साल 2014-15 और साल 2015-16 का बोनस नहीं मिल पाया. ये राशि 3700 करोड़ रुपए की है, जो अब तक किसानों को नहीं मिली है."

किसानों को नहीं मिल पा रहा बोनस:साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है कि, " साल 2013-14 में पूर्ववर्ती सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य जो कि 1350 रुपए प्रति क्विंटल था, इस पर धान की खरीदी की. मई 2014 में केन्द्र में सरकार बनते ही केन्द्र सरकार की ओर से कृषि उपजों पर दिए जाने वाले बोनस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके कारण पूर्ववर्ती सरकार में राज्य के किसानों को साल 2014-15 और साल 2015-16 का बोनस नहीं दिया गया. किसानों के गुस्से के कारण केन्द्र सरकार की ओर से साल 2016-17 के लिए राज्य के किसानों को दिये जाने वाले बोनस के प्रतिबन्ध को हटा लिया गया. यही कारण है कि पूर्ववर्ती सरकार की ओर से साल 2016-17 और 2017-18 में खरीदे गए धान पर 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों को बोनस दिया गया."

Congress Attacks PM Modi: पीएम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, सीएम बघेल बोले छत्तीसगढ़ के लोगों से बदला ले रहे पीएम, सिंहदेव ने की स्कैम के जांच की मांग
Kharge Claims Congress Saved Constitution: मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा, कांग्रेस ने बचाया संविधान, तभी मोदी और शाह जैसे लोग पीएम और गृहमंत्री बने
CM Baghel Attack On PM Modi: आदिवासी और लघुवनोपज मामले में पीएम के दावों पर सीएम बघेल का निशाना, न्यूज क्लिक केस पर दिया बड़ा बयान

इसके साथ ही सीएम ने पत्र में लिखा है कि "साल 2018 में उनकी सरकार के गठन के बाद केन्द्र सरकार की ओर से जून 2019 में धान खरीदी पर बोनस दिए जाने पर फिर प्रतिबन्ध लगाया गया. जो कि अभी भी जारी है. जिसके कारण देश के किसी भी किसान को कृषि उपज पर बोनस नहीं मिल पा रहा है."

बता दें कि सीएम बघेल ने किसानों के हित के लिए पीएम को पत्र लिखकर अपील की है कि किसानों को दिए जाने वाले बोनस पर केन्द्र सरकार की ओर से लगाए गये प्रतिबन्ध खत्म कर दिया जाए. ताकि किसानों को उनके बोनस की राशी दी जा सके. अब तक किसानों के बोनस के 3700 करोड़ रुपए सरकार के प्रतिबंध के कारण अटके हुए हैं, जिसे लेकर सीएम बघेल ने पीएम को पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details