रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के लाखों जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत और कल्याणकारी योजनाओं के लिए 30 हजार करोड़ रुपए की सहायता राशि की मांग की है, साथ ही 10 हजार करोड़ रुपए तत्काल देने का अनुरोध भी किया है.
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से मिठाई दुकान, संपत्तियों के क्रय-विक्रय, वाहनों के शो रूम, शहरों में निर्माण कार्य, एयर कंडिशनर, कूलर और फ्रिज के शो रूम, सभी रिपेयरिंग कार्य और ग्रीन जोन जिलों में सभी रीटेल कार्य खोलने की छूट देने का आग्रह भी किया है.