रायपुर :राज्य और राज्यवासियों के हित के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने वित्त मंत्री निर्मला (Finance Minister Nirmala Sitharaman) सीतारमण को पत्र लिखा है. पत्र में राज्य के हित के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की गई है. सीएम ने राजस्व घाटा अनुदान के मापदंडों को वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर सुधार करने की भी मांग की है. जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को लेकर जून 2022 के बाद भी आगामी 5 वर्षों के लिए और जारी रखे जाने की बात भी रखी है.
राज्य हित में वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने सीएम बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र
राज्य और राज्यवासियों के हित के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है. वित्त मंत्री को लिखे पत्र में विभिन्न मांगें शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र
इसके अलावा कोल ब्लॉक आवंटन के निरस्तीकरण से छत्तीसगढ़ को देय 4140 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराने को बात भी मुख्यमंत्री बघेल ने की है. वहीं धान से बायो एथेनॉल बनाने की अनुमति शीघ्र देने का अनुरोध किया है. इसके अलावा केंद्र द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पर सेस में कमी करने के साथ-साथ केंद्रीय योजनाओं में केंद्रांश बढ़ाने की भी मांग सीएम बघेल ने की है.