रायपुरःमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा है कि 'छत्तीसगढ़ में पर्यटन की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं'.
छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ गौरवशाली अतीत और समृद्ध विरासत को संजोए अनेक ऐसे पुरातात्विक और ऐतिहासिक जगह हैं, जो लोगों को आकर्षित करते हैं.
राम वन गमन पथ पर्यटन का निर्माण
सीएम ने कहा कि 'प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजना पर काम किया जा रहा है. हाल ही में छत्तीसगढ़ में स्थित राम वन गमन पथ को विकसित करने का निर्णय लिया गया है. पहले चरण में राम वन गमन पथ में आने वाले आठ जगहों सीतामढ़ी-हरचौका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चन्दखुरी, राजिम, सिहावा और जगदलपुर को पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित करने का काम शुरू किया गया है'.
पूरे छत्तीसगढ़ में पर्यटन के अनेक जगह
सीएम बघेल ने बताया कि 'महासमुंद जिले में स्थित सिरपुर, नालंदा के बाद सबसे बड़ा शिक्षा का केन्द्र था, जहां में शैव, वैष्णव, बौद्ध और जैन मतों के पुरातात्विक प्रमाण मिले हैं'. इसके अलावा सरगुजा के रामगढ़ में सीताबेंगरा गुफा, प्राचीनतम नाटयशाला, बस्तर में चित्रकोट, तीरथगढ़ जलप्रपात, कुटुमसर की गुफाएं छत्तीसगढ़ में ऐसी कई जगह है जो पर्यटन की नजरिए से विशेष महत्व रखते हैं'.