दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनसंपर्क अभियान का आज तीसरा दिन है. सीएम बघेल आज दुर्ग जिले के रानीतराई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से रू-ब-रू होंगे. शनिवार को सीएम बघेल पाटन विधानसभा के ग्राम सेलूद में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सेलूद में मिनी स्टेडियम सहित अन्य ग्रामों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की सौगात दी थी. वहीं पतोरा में मुख्यमंत्री ने बिहान बाजार की महिला समूहों के उत्पादों की तारीफ की. रविवार को वे पाटन ब्लॉक के जामगांव पहुंचे. यहां उन्होंने जामगांव आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ पढ़ाई की.
मुख्यमंत्री भूपेश लंबे समय के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. पाटन विधानसभा क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए. सीएम भूपेश बघेल ने सेलूद में कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना काल में सबसे ज्यादा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया. मुख्यमंत्री ने सेलूद में मिनी स्टेडियम के लिए 8 करोड़, ओपन जिम के लिए 1 करोड़ 25 लाख, विभिन्न ग्राम के गौठानों में शेड निर्माण के लिए 7 करोड़, सेलूद सहित पाटन क्षेत्र में 5 इंग्लिश मीडियम स्कूल, पंचायतों में 9 करोड़ 87 लाख के विकासकार्यों की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में विभिन्न समस्याएं होती हैं, जिनका निराकरण करना हमारी प्राथमिकता है. सरकार ने किसानों के हितों में कई फैसले लिए हैं. पिछले दिनों किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की तीसरी किस्त भी जारी हो गई है.
पढ़ें: सीएम भूपेश ने जब ब्लैक बोर्ड पर लिखा ये स्लोगन, गदगद हो गए नन्हे मुन्ने देश के सिपाही