छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात - News related to Sonia Gandhi

सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को अचानक दिल्ली रवाना हो गए है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में वे सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान निगम, मंडलों की दूसरी सूची पर चर्चा हो सकती है.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Sep 4, 2020, 3:28 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को अचानक दिल्ली रवाना हुए है. जहां वे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान शासकीय, राजनीतिक सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

मना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बघेल, सोनिया गांधी को राज्य में प्रशासनिक कार्यों के अलावा संगठन के बदलाव पर चर्चा करेंगे. साथ ही निगम, मण्डलों की दूसरी सूची पर भी चर्चा हो सकती है. क्योंकि लंबे समय से लंबित सूची जारी होने के बार-बार कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि लगभग 20 महीने से बनी कांग्रेस की सरकार के बावजूद अब तक निगम, मंडलों में पूरी नियुक्ति नहीं हो पाई है.

16 जुलाई को हुई थी निगम, मंडल और आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के नाम की घोषणा

बता दें कि 16 जुलाई को INC छत्तीसगढ़ ने ट्विटर हैंडल पर निगम, मंडल, आयोग के पदाधिकारियों की सूची जारी की थी. इस सूची में 32 लोगों को निगम, मंडल में स्थान दिया गया था. रायपुर संभाग से 14, सरगुजा संभाग से 4, बिलासपुर संभाग से 4, दुर्ग संभाग से 4, बस्तर संभाग से 6 नेताओं को लिस्ट में जगह मिली थी.

इन्हें मिली थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

करुणा शुक्ला को भी इस लिस्ट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली. उन्हें समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन बनाया गया है. किरणमयी नायक को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं सुभाष धुप्पड़ को आरडीए का चेयरमैन बनाया गया.

देखिए कौन से संभाग में किसे मिली जगह-

रायपुर संभाग

नाम पद निगम/बोर्ड
देवेंद्र बहादुर अध्यक्ष राज्य वन विकास निगम
कुलदीप जुनेजा अध्यक्ष हाउसिंग बोर्ड
गिरीश देवांगन अध्यक्ष मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन
रामगोपाल अग्रवाल अध्यक्ष स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन
शैलेष नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष टेक्स्ट बुक कॉर्पोरेशन
सुभाष धुप्पड़ अध्यक्ष रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरडीए)
महेश शर्मा सदस्य बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड
सतीश अग्रवाल सदस्य बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड
करुणा शुक्ल चेयरपर्सन समाज कल्याण बोर्ड
किरणमयी नायक चेयरपर्सन राज्य महिला आयोग
नितिन सिन्हा सदस्य टेक्स्ट बुक कॉर्पोरेशन
राजकुमार दीवान उपाध्यक्ष स्टेट शेड्यूल्ड ट्राइब्स कमीशन
राजेंद्र तिवारी अध्यक्ष खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड
सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष राज्य कृषक कल्याण परिषद

सरगुजा संभाग

नाम पद निगम/बोर्ड
बालकृष्ण पाठक अध्यक्ष स्टेट मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड
सफी अहमद अध्यक्ष लेबर वेलफेयर बोर्ड
अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष स्टेट लेवल 20 प्वाइंट इंप्लीमेंटेशन रिव्यू
गुरप्रीत बांबरा अध्यक्ष स्टेट फूड कमीशन

बिलासपुर संभाग

नाम पद निगम/बोर्ड
महंत राम सुंदर दास अध्यक्ष स्टेट गौ सेवा आयोग
बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (अपेक्स) कोऑपरेटिव एक्ट
थानेश्वर साहू अध्यक्ष स्टेट बैकवर्ड क्लास कमीशन
पद्मा मनोहर सदस्य स्टेट बैकवर्ड क्लास कमीशन

दुर्ग संभाग

नाम पद निगम/बोर्ड
अरुण वोरा अध्यक्ष स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड
धनेश पटालिया अध्यक्ष अन्त्यसेवी सहकारी वित्त आवाम विकास निगम
महेश चंद्रवंशी सदस्य स्टेट बैकवर्ड क्लास कमीशन
नीता लोधी उपाध्यक्ष अन्त्यसेवी सहकारी वित्त अवाम विकास निगम

बस्तर संभाग

नाम पद निगम/बोर्ड
चंदन कश्यप अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड
एम आर निशाद अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड
मिथिलेश स्वर्णकार अध्यक्ष रिन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी
नितिन पोटाई सदस्य स्टेट शेड्यूल्स ट्राइब्स कमीशन
छविंद्र कर्मा उपाध्यक्ष स्टेट मेडिसिनल प्लांट बोर्ड
कल्पना सिंह सदस्य समाज कल्याण बोर्ड

14 जुलाई 2020 को संसदीय सचिवों ने ली थी पद और गोपनीयता की शपथ

बता दें कि 14 जुलाई को 15 नवनियुक्त संसदीय सचिवों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. सीएम हाउस में शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई थी. संसदीय सचिव के लिए चुने गए इन 15 विधायकों में 3 महिला विधायक भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details