रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मुख्यमंत्री बदलने (CM change) की कयास लगायी जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) एक बार फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में दिल्ली (Delhi)जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली जाकर वो राहुल गांधी (Rahul gandhi)से मुलाकात करेंगे. इस बीच बघेल एक बार फिर राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)आने का निमंत्रण (Invitation)भी देंगे.
इस बात की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey)ने बताया कि पिछली बार मुख्यमंत्री दिल्ली गए थे. उस दौरान मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया था, जिस पर राहुल गांधी ने आने की सहमति दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मंत्री कवासी लखमा (Kawashi lakhma) को बस्तर के दौरे पर भेजा था. राहुल गांधी के कार्यक्रम की योजना लगभग तय हो चुकी है. उनका पहला दौरा बस्तर (Bastar) का होगा और दूसरे चरण में सरगुजा वो जा सकते हैं. साथ ही तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में किसानों से राहुल गांधी के मुलाकात करने की बात बतायी जा रही है.
Technician Assault Case: मुझे नहीं पता कौन किसका आदमी है कौन किसकी औरत: अटल श्रीवास्तव
इस के साथ ही कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि हमारी तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभवतः अक्टूबर के पहले सप्ताह में दिल्ली जाएंगे, जहां उनकी राहुल गांधी से चर्चा होगी और उसके बाद राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आने की तारीख तय हो जाएगी.
हाल ही में दिल्ली गये थे सीएम बघेल