छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक बार फिर राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ बुलाने का निमंत्रण देने दिल्ली जाएंगे सीएम बघेल - Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल (Two and a half years) के फार्मूले (Formulas) की इन दिनों काफी चर्चा है. जिसमें मुख्यमंत्री बदलने की कयास लगायी जा रही है. वहीं, इन कयासों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) एक बार फिर दिल्ली जाकर राहुल गांधी (Rahul gandhi)को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण देने वाले हैं. बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के आने के बाद का सारा सिड्यूल पहले से ही तय कर लिया है. हालांकि राहुल गांधी इस बार भी सीएम बघेल के बुलावे पर आयेंगे या नहीं ये तो खैर आने वाला वक्त ही बतायेगा.

cm baghel will go to delhi
दिल्ली जाएंगे सीएम बघेल

By

Published : Sep 23, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 11:40 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मुख्यमंत्री बदलने (CM change) की कयास लगायी जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) एक बार फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में दिल्ली (Delhi)जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली जाकर वो राहुल गांधी (Rahul gandhi)से मुलाकात करेंगे. इस बीच बघेल एक बार फिर राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)आने का निमंत्रण (Invitation)भी देंगे.

मंत्री रविंद्र चौबे

इस बात की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey)ने बताया कि पिछली बार मुख्यमंत्री दिल्ली गए थे. उस दौरान मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया था, जिस पर राहुल गांधी ने आने की सहमति दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मंत्री कवासी लखमा (Kawashi lakhma) को बस्तर के दौरे पर भेजा था. राहुल गांधी के कार्यक्रम की योजना लगभग तय हो चुकी है. उनका पहला दौरा बस्तर (Bastar) का होगा और दूसरे चरण में सरगुजा वो जा सकते हैं. साथ ही तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में किसानों से राहुल गांधी के मुलाकात करने की बात बतायी जा रही है.

Technician Assault Case: मुझे नहीं पता कौन किसका आदमी है कौन किसकी औरत: अटल श्रीवास्तव

इस के साथ ही कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि हमारी तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभवतः अक्टूबर के पहले सप्ताह में दिल्ली जाएंगे, जहां उनकी राहुल गांधी से चर्चा होगी और उसके बाद राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आने की तारीख तय हो जाएगी.

हाल ही में दिल्ली गये थे सीएम बघेल

दरअसल, हाल ही में ढाई-ढाई साल के मुद्दे के बीच पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंचे थे. उस दौरान उनके साथ काफी संख्या में मंत्री विधायक और विभिन्न निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष भी मौजूद थे. इस बीच सीएम बघेल ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया था. जिसके बाद भूपेश बघेल ने ऐलान किया था कि राहुल गांधी अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव भी काफी दिनों से दिल्ली में डटे हुए थे.

ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लग सकती है अंतिम मोहर

हालांकि अब ये कयास लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान ढाई-ढाई साल के फार्मूले को अंतिम मोहर लगाई जाएगी. ऐसे में हो सकता है कि छत्तीसगढ़ की कमान टी.एस.सिंहदेव को सौंप दी जाए .लेकिन इसके बाद ना तो राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आये और ना ही उनके छत्तीसगढ़ आने की तारीख अब तक तय हो सकी है.

राहुल गांधी के दौरे पर सब फैसला निर्भर

ऐसे में एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाना, राहुल गांधी से मुलाकात करना और उनको दोबारा छत्तीसगढ़ बुलाने का निमंत्रण देना, अपने आप में काफी कुछ बयां कर रहा है. हालांकि इस पूरी प्रक्रिया के क्या मायने हैं? इसका राजनीति में क्या असर पड़ेगा? साथ ही ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर किस तरह की परिस्थिति बनेगी? इन सभी चीजों पर विराम तो अब राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के बाद ही लग सकेगा.

Last Updated : Sep 24, 2021, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details