रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 से 20 फरवरी,10 दिनों तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. जहां सीएम बघेल सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क जैसे कई शहरों का दौरा करेंगे. बता दें सीएम बघेल का सीएम बनने के बाद ये पहली विदेश यात्रा है.
अमेरिका में गूंजेगा छग की योजनाओं का मंत्र, 11 फरवरी से विदेश दौरे पर सीएम बघेल - सीएम बघेल का उद्योगपतियों से मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 दिवसीय विदेश दौरे पर रहेंगे. जहां सीएम बघेल उद्योगपतियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं की तलाश करेंगे.
सीएम बघेल विदेश दौरा
सीएम बघेल हार्वर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस में इंडिया काॉफ्रेस में शामिल होंगे, जहां छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार की बहुउद्देशीय योजना नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी के मकसद को समझाएंगे. इसके अलावा सीएम बघेल अमेरिका में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं की तलाश करेंगे.