रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव के दौरे पर रहेंगे. जहां बघेल तीनों जगहों में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जहां निकाय चुनाव के मद्देनजर सभा में काग्रेस के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करेंगे.
प्रचार के अंतिम दिन सीएम लगाएंगे जोर, आज यहां रोड शो - सीएम बघेल राजनांदगांव में करेंगे रोड शो
सीएम भूपेश निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से 11 बजे हेलीकॉप्टर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. वहीं बघेल एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
![प्रचार के अंतिम दिन सीएम लगाएंगे जोर, आज यहां रोड शो CM Baghel will do road show in Rajnandgaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5420618-thumbnail-3x2-cm.jpg)
सीएम भूपेश निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से 11 बजे हेलीकॉप्टर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. वहां बघेल एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही अपने सरकार के किए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
सीएम राजनांदगांव में करेंगे रोड शो
साथ ही सीएम 11: 45 बजे जगदलपुर में आमसभा को संबोधित करने के बाद 2:35 बजे धमतरी आकर वहां जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम धमतरी में आमसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के बाद बघेल शाम 4:50 बजे राजनांदगांव पहुंचकर रोड शो और एक सभा में शामिल होंगे.