रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच जाकर उनसे भेंट मुलाकात कर समस्या सुन रहे हैं. भूपेश बघेल आज रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे.सीएम बघेल क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात देंगे और गुढ़ियारी में छत्तीसगढ़ महतारी चौक का लोकार्पण करेंगे.
देंगे विकास कार्यों की सौगात: मुख्यमंत्री दोपहर 12.10 बजे आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने नालंदा परिसर में मिलेट कैफे का लोकार्पण करेंगे. 12.25 बजे नंदनवन मार्ग स्थित अटारी के दुर्गा मंदिर का दर्शन करेंगे. इसके बाद सीएम 12.35 बजे जरवाय में सी एंड डी प्लांट का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद सीएम जरवाय गौठान का अवलोकन करेंगे. 12.55 बजे मोहबा बाजार से कोटा मार्ग के नामकरण कार्यक्रम में सीएम शामिल होंगे. दोपहर 1.10 बजे गुढ़ियारी में छत्तीसगढ़ महतारी चौक का लोकार्पण करेंगे.
आमजनों से करेंगे बातचीत:निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 1.20 बजे गुढ़ियारी के सीएसईबी ग्राउण्ड में विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद बघेल आमजनों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्या सुनेंगे. 3.30 बजे अग्रसेन चौक के संभाग स्तरीय सी-मार्ट का अवलोकन करेंगे. इसके पश्चात से राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे और शाम 5 बजे विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ पुलिस ने रांची से दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, इनाम का लालच देकर खाते से उड़ा लेते थे पैसे
हर क्षेत्र में करते हैं भेंट मुलाकात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कर आमजनों की समस्या सुन उसका निदान करते हैं. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने कईयों की समस्या का निदान किया है. हर दिन बघेल किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचते हैं. वहां के लोगों को न सिर्फ विकास कार्यों की सौगात देते हैं. बल्कि लोगों से बातकर उनकी समस्या को भी सुनते हैं.