छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फिक्की के सम्मेलन में सीएम बघेल ने बताई छत्तीसगढ़ की खूबियां, उद्योगों के लिए राज्य को बताया मुफीद - cm bhupesh baghel

सीएम भूपेश बघेल शनिवार को दिल्ली दौरे पर रहे. यहां उन्होंने फिक्की के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लिया और उद्योगपतियों से प्रदेश में निवेश करने का आह्वान किया.

फिक्की सम्मेलन
फिक्की सम्मेलन

By

Published : Dec 21, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 9:43 AM IST

नई दिल्ली : सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 92वें वार्षिक सम्मेलन में शिरकत की. इस सम्मलेन में सीएम बघेल इंडिया-रोड मैप टू ए फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी विषय पर आयोजित परिचर्चा में अपने विचार रखे. सीएम ने इस परिचर्चा में समावेशी विकास पर बल दिया और कहा कि 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का कॉन्सेप्ट तभी फायदेमंद होगा जब इंसान की बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ उद्योग लगाने के लिए सबसे बेहतर राज्य है. देश में मंदी के सवाल पर बघेल ने कहा कि जहां एक ओर पूरे देश में मंदी का माहौल है वहीं छत्तीसगढ़ में मंदी का कोई असर नहीं है. सीएम बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाई है, जहां देशभर में मंदी देखी जा रही है, वहीं हमारे यहां उद्योग, कृषि सभी क्षेत्रों में अप्रत्याशित ग्रोथ दर्ज की गई है.

फिक्की के सम्मेलन में सीएम

उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने का आह्वान

सीएम ने प्रदेश में पर्यटन में विकास की अपार संभावनाएं गिनाईं और कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार काफी काम कर रही है. इसके अलावा सीएम ने उद्योगपतियों से राज्य में उद्योग लगाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सहयोगात्मक उद्योग नीति है, जिसमें लचीलापन है. इसलिए उद्योगपतियों को यहां किसी चीज की कमी नहीं होगी वह यहां आए और उद्योग लगाएं. सरकार पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने इस मौके पर फिक्की के सदस्यों और उद्योगपतियों से प्रदेश में उद्योग को लेकर चर्चा कराने का आमंत्रण भी दिया. जिसे वहां मौजूद लोगों ने स्वीकार किया.

छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय राज्य है-सीएम

चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने सीएए कानून पर मचे कोहराम के बीच छत्तीसगढ़ में शांति की बात कही. सीएम बघेल ने कहा सीएए पर पूरे देश में बवाल मचा है लेकिन छत्तीसगढ़ में जनजीवन पहले की तरह है. क्योंकि यहां के लोग शांतिप्रिय है.

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की समस्या पर पूछे गए सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि हमारी सरकार इस ओर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि माओवादी वहीं है जहां गरीबी है, भुखमरी है, शिक्षा की कमी है. सरकार इन सभी के लिए निति बना रही है और छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के लिए काम कर रही है. अब नक्सल गतिविधियों में कमी आ रही है. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने कई बड़े नक्सलियों को मार गिराया है.

मोदी सरकार पर बघेल के सवाल
इस पूरे परिचर्चा में सीएम बघेल ने मोदी सरकार की नितियों पर सवाल खड़े किए और कहा कि 5 ट्रिलियन इकोनॉमी से पहले लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी करनी पड़ेगी. उन्होंने केंद्र से खाद्यान्नों से एथेनॉल बनाने की अनुमति देने, फूड प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित करने, फूड पार्क की स्थापना, पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान और जीएसटी में राहत देने की बात कही.

Last Updated : Dec 22, 2019, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details