रायपुर:प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के धान खरीदी केंद्र सेलूद दौरे पर गए थे. उन्होंने धान की गुणवत्ता निरीक्षण के दौरान वहां खड़े बच्चे के हाथ में भौंरा (लट्टू) देखा. सीएम ने बच्चे से भौंरा लेकर अपने हाथों में चलाया. सीएम का यह रूप देखकर लोग अचरज रह गए.
भौंरा खेलकर अपने बचपन में खो गए सीएम भूपेश, बच्चे से कहा- Thank You - धान की गुणवत्ता निरीक्षण
धान के निरीक्षण पर दुर्ग गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चे से भौंरा लेकर अपने हाथों में चलाया. उन्होंने ट्वीट कर बच्चे को धन्यवाद दिया है.
भूपेश बघेल ट्वीट
पढ़े:सीएम भूपेश पहुंचे दुर्ग के सेलूद, किसानों ने कहा- धान खरीदी से हैं पूरी तरह संतुष्ट
इस मनमोहक नजारे को छत्तीसगढ़ सीएमओ ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया है. बघेल ने रीट्वीट कर बच्चे को भौंरा चलाने देने के लिए धन्यवाद दिया है. भौंरा खेलकर बघेल ने अपने बचपन के दिनों को याद किया है.