रायपुर: सीएम भूपेश बघेल रविवार को बलौदाबाजार और भाटापारा के दौरे पर हैं. दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर कई प्रहार किए. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद की घटनाओं को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम ने कहा है कि बीजेपी को दिल्ली नेताओं से बत्ती पड़ी है. जिसकी वजह से वह छत्तीसगढ़ में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
रासुका केंद्र का कानून है बीजेपी चाहे तो इसमें परिवर्तन करवा दे: पत्रकारों ने पूछा कि छत्तीसगढ़ में लगाए गए रासुका का बीजेपी विरोध कर रही है. बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन की तैयारी की गई है. इस मुद्दे पर सीएम बघेल ने कहा कि" बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव वकील है. रमन सिंह 15 साल तक छत्तीसगढ़ के सीएम रहे हैं. रासुका केंद्र सरकार का कानून है वह 6 महीने में रिन्यू किया जाता है. यह देश का कानून है केंद्र में उनकी सरकार है इस कानून को खत्म करवा दें. क्यों नहीं करवाते हैं"
रासुका पर बीजेपी हाय तौबा क्यों मचा रही: सीएम बघेल ने कहा कि" रासुका केंद्र सरकार का कानून है और हर 6 महीने में एक निश्चित अंतराल में उसको रिन्यू करते हैं. यह क्या पहली बार हो रहा है या उनके कार्यकाल में नहीं था. यह अपने आप 6 महीने के अंतराल में रिन्यू होता रहता है. हर प्रदेश में होता है. भाजपा शासित राज्यों में क्या नहीं है. क्योंकि यह केंद्र का कानून है और हर 6 महीने के अंतराल में डीएम को अधिकार दिया जाता है. उसी के तहत किया गया है. उसमें हाय तौबा क्यों मचा रहे हैं"