रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने पीएम मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा चूक पर बड़ा बयान दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा तो एक बहाना है. वह पंजाब में केवल राजनीति चमकाने गए थे. सीएम बघेल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि क्या पीएम की गाड़ी पर पथराव हुआ. क्या उनको काले झंडे दिखाए गए. पीएम मोदी का सुरक्षा तो एक बहाना है. वह केवल राजनीति चमकाने गए थे.
पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए सुरक्षा एसेंसियां जिम्मेदार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक मामले (prime minister security lapse case) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को ही कटघरे में खड़ा किया है. भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसी, मौसम विभाग सहित प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात सभी एजेंसियों और अधिकारियों इसके लिए जिम्मेदार हैं.
'दलित मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं कर रहे'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा सुरक्षा में चूक सिर्फ एक बहाना है, प्रधानमंत्री वहां सिर्फ राजनीति चमकाने गए थे. पहले भी प्रधानमंत्री कई बार जाम में फंस चुके हैं, तब भाजपा के लोग कहते थे कि प्रधानमंत्री आम आदमी हैं. प्रधानमंत्री से पंजाब में एक दलित मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं हो रहा है. प्रधानमंत्री इस घटना पर विशुद्ध रूप से राजनीति कर रहे हैं. इस तरह भाजपा यूपी और पंजाब चुनाव में लोगों की सहानभूति हासिल करना चाहती हैं. बघेल ने कहा कि राजनीति में प्रधानमंत्री इस स्तर तक पहुंच जाएंगे, यह उम्मीद नहीं थी.
क्या प्रधानमंत्री सिर्फ कुर्सियों के लिए भाषण देने जा रहे थे?
बघेल ने कहा कि क्या भारत सरकार के अधिकारियों को मौसम के बारे में पहले से पता नहीं था? अगर सड़क मार्ग से लेकर जाना था तो पहले बताना था, पंजाब सरकार व्यवस्था करती. क्या प्रधानमंत्री सिर्फ कुर्सियों को भाषण देने जा रहे थे? क्योंकि कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ नहीं थी सिर्फ वहां खाली कुर्सियां थी. बघेल ने इसे भाजपा के द्वारा तैयार की हुई स्क्रिप्ट बताया है. जिसका मकसद चुनी हुई सरकार को बदनाम करना है.