रायपुर: सीएम भूपेश बघेल रविवार को दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए है. दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात (CM Baghel targeted Modi government on shortage of petrol and diesel) की. इस बातचीत में उन्होंने केंद्र पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि पिछले दो महीने से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की किल्लत (shortage of petrol and diesel in Chhattisgarh) है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं. कई इलाकों में तो पेट्रोल पंप बंद होने की स्थिति में है. इससे ट्रांसपोर्टेशन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ (CM Baghel raised questions on Agnipath scheme) है.
सीएम बघेल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "पेट्रोल, डीजल की किल्लत पर मैने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है. बीते दो महीने से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कमी हो रही है. इससे कृषि क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है. किसानों को सिंचाई और अन्य कार्य के लिए डीजल नहीं मिल पा रहा है. सरकार को इस ओर ध्यान (Modi government on shortage of petrol and diesel in Chhattisgarh) देना चाहिए."
विदेश दौरा स्थगित: सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मेरा विदेश दौरा स्थगित हो गया है. क्योंकि भारत सरकार से परमिशन नहीं मिली है. इसके अलावा अग्निवीर को लेकर प्रदर्शन और नेशनल हेराल्ड मामले की वजह से भी मैने अपना विदेश दौरा स्थगित किया है".
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल की केंद्र को चेतावनी: "राहुल गांधी पर हाथ डालना महंगा पड़ेगा"