रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि बंद करने का आरोप लगाया. इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पर भी निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि धरमलाल कौशिक केंद्र सरकार को बिना पत्र लिखे जीएसटी की क्षति पूर्ति राशि दिलवा दे. सीएम ने आरोप लगाया कि जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी तब उस समय 5 साल की क्षतिपूर्ति की मांग पर केंद्र सरकार सहमत हुई थी. लेकिन अब जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि बंद करने से पांच हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा. सीएम बघेल ने केंद्र सरकार से जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि को 10 साल बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से पूछा है कि, इस मुद्दे पर वह सहमत हैं कि नहीं?
जीएसटी क्षतिपूर्ति बंद करने से उत्पादक राज्यों को होगा नुकसान-सीएम बघेल - सीएम बघेल ने केंद्र सरकार से जीएसटी पर रखी मांग
सीएम बघेल ने केंद्र सरकार से जीएसटी की (Closure Of GST Compensation by central government) क्षतिपूर्ति राशि को 10 साल बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से पूछा है कि, इस मुद्दे पर वह सहमत हैं कि नहीं.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पर सीएम बघेल का निशाना:सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ में अगर हम सीमेंट का उत्पादन करते हैं तो 10% ही हमारे इस्तेमाल के लिए लगता है और बाकी सब दूसरे राज्यों में जाता है. इससे हमें क्या फायदा है. हमारे प्रदेश के लोग प्रदूषण झेले, हमारे जंगल कटे, और लाभ दूसरे प्रदेश के लोग उठाएं ऐसे में जो उत्पादक राज्य है वह औद्योगीकरण क्यों करवाएगा. भारतीय जनता पार्टी खासकर धरमलाल कौशिक से कहना चाहूगां कि, हमने जो छत्तीसगढ़ के लिए जीएसटी के 10 सालों की क्षतिपूर्ति की मांग की है. क्या वह इस बात से सहमत है या नहीं हैं. क्या वे इसका विरोध करते हैं कि केंद्र सरकार हमारी क्षतिपूर्ति देना बंद कर दे.