छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गंभीर आर्थिक संकट का सामना करने वाले राज्यों को मदद मिले: बघेल

सीडब्ल्यूसी की वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के आर्थिक हालात पर चर्चा की. बघेल ने बताया कि यह लघु उद्योग बाहुल्य राज्य है. इसलिए बड़ी संख्या में श्रमिक काम पर वापस लौट रहे हैं.

CM bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : May 6, 2020, 1:26 PM IST

Updated : May 6, 2020, 3:34 PM IST

रायपुर:आज सीडब्ल्यूसी की वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई. राहुल गांधी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. सीडब्ल्यूसी की वीडियो कॉन्फ्रेंस में कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा हुई. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हुए. जिसमें राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर परिस्थिति पर बात की गई.

इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य में कोरोना संकट के कारण हो रही आर्थिक मंदी साझा की. उन्होंने कहा कि तत्काल सहायता प्रदान करने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जहां 80 प्रतिशत लघु उद्योग है, जो फिर से शुरू हो गए हैं. लगभग 85 हजार श्रमिक काम पर लौट आए हैं.

सोनिया का लॉकडाउन और राहत पैकेज को लेकर मोदी सरकार पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के हालात और महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा की. कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि यह तय करने का सरकार का मापदंड क्या है कि लॉकडाउन कितने लंबे समय तक जारी रहेगा. उन्होंने राहत पैकेज की भी मांग की है. बैठक में उनकी बात का समर्थन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'जैसा कि सोनिया जी ने कहा है कि हमें यह जानने की जरूरत है कि लॉकडाउन -3 के बाद क्या होगा?'

Last Updated : May 6, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details