रायपुर: बीजेपी ने बघेल सरकार से बस्तर में शुरू होने वाले परिवर्तन यात्रा को लेकर सुरक्षा की मांग की थी. इस मसले पर सीएम बघेल ने शनिवार को बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले राज्य के नक्सल प्रभावितइलाकों में सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को पूरी सुरक्षा मिलेगी.
बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा को लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा को लिखा पत्र: बीजेपी ने शुक्रवार को राज्य के डीजीपी को एक पत्र लिखा था. इस पत्र के जरिए बीजेपी ने 12 सितंबर से दंतेवाड़ा में शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा का जिक्र किया था. इस यात्रा के लिए उन्होंने डीजीपी से सुरक्षा की मांग की थी.इस पत्र में कहा गया था कि उसे राज्य की कांग्रेस सरकार पर भरोसा नहीं है. बीजेपी ने दावा किया कि बस्तर क्षेत्र में भाजपा नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है. ऐसे में उनके परिवर्तन यात्रा और बीजेपी नेताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए. जब इस मसले पर सीएम भूपेश बघेल से पूछा गया तो उन्होंने राजनीतिक दलों को नक्सल इलाकों में पूरी सुरक्षा मुहैया करने की बात कही है.