रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले लगातार बीजेपी हर मुद्दे को लेकर बघेल सरकार को घेरने का काम कर रही है. इस बीच प्रदेश में पीएससी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है. तो सीएम बघेल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. सीएम बघेल ने कोर्ट के आदेशों का पालन होने की बात कही है.
कोर्ट के आदेश का करेंगे पालन: भाजपा ने बघेल सरकार पर पीएससी में घोटाले का आरोप लगाया है. इस मामले में सीबीआई और उच्च न्यायालय से जांच कराए जाने की बीजेपी ने मांग की है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "भाजपा नेता ननकी राम कंवर कोर्ट गए थे. कोर्ट के आदेश का हम पालन करेंगे. उनके शासनकाल में साल 2003 में पीएससी भर्ती में गड़बड़ी हुई थी. इन्हीं के शासनकाल में साल 2016 में मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी हुई थी. उसके बाद तत्कालीन सरकार सुप्रीम कोर्ट गई और आज तक फैसला अपेक्षित है. पीएससी भर्ती में अधिकारियों के रिश्तेदार की भर्ती होने का आरोप लगाया जा रहा है, इसमें किसी तरह की जांच करने के लिए कोर्ट से निर्देश आता है तो हम जांच करेंगे. न्यायालय के निर्देशों का पालन किया जाएगा."