छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लखमा मंडावी हत्या पर बघेल का बयान, बोले- नक्सलियों को देंगे मुंहतोड़ जवाब - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी चेतावनी

नक्सलियों ने बीती रात गुडरा चालाकीपारा गांव के सरपंच की हत्या कर दी थी, जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार उनका मुंहतोड़ जवाब देगी.

बघेल ने कहा नक्सलियों देंगे मुंहतोड़ जवाब

By

Published : Aug 31, 2019, 7:08 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सली आए दिन अपने नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश में रहते हैं, जिससे इलाके में दहशत फैला सके. इसके लिए कई बेगुनाहों की हत्या कर उनके खून को पानी के तरह बहा दिया. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों द्वारा दंतेवाड़ा में की गई सरपंच की हत्या के मामले में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है.

नक्सलियों देंगे मुंहतोड़ जवाब

सीएम भूपेश बघेल पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, वहां शायद मीटिंग रखी गई थी और उसमें वो नहीं गए थे, इसलिए उनकी हत्या कर दी गई है, जिसका नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

लखमा मंडावी की हुई है हत्या
बता दें कि बीती रात दंतेवाड़ा जिले के कुआकोड़ा थाना क्षेत्र के छोटे गुडरा चालाकीपारा गांव में नक्सलियों ने धारदार हथियार से सरपंच लखमा मंडावी की हत्या कर दी गई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details