रायपुर: पंजाब में सत्ता परिवर्तन (change of power in punjab) और कांग्रेस की तरफ से नया सीएम बनाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब और राजस्थान से जोड़कर छत्तीसगढ़ को नहीं देखना चाहिए. सीएम बघेल ने कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि पंजाब में पहली बार अनुसूचित जाति का सीएम बनाया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सीएम बनने पर उन्होंने बधाई दी है. सीएम बघेल (CM Baghel) के मुताबिक हर राज्य की राजनीति अलग होती है. पंजाब की राजनीति अलग है. राजस्थान की राजनीति जुदा है. जबकि छत्तीसगढ़ की राजनीति अलग है. पंजाब से जोड़कर दूसरे प्रदेशों को नहीं देखा जाना चाहिए.
छत्तीसगढ़ में ढाई- ढाई साल के सीएम पर घमासान
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे (Capt. Amarinder Singh of resignation) और फिर नए सीएम बनाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी गहमागहमी बढ़ गई है. यहां पहले से ही ढाई-ढाई साल के सीएम पद को लेकर घमासान चल रहा था. अगस्त महीने में कांग्रेस आलाकमान तक यह मसला पहुंच गया था. जिसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में भी सीएम का चेहरा बदल सकता है.