रायपुर:रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ में काफी उत्साह का माहौल है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि सुनील गावस्कर से उनकी बात हुई है. बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि हम आ रहे हैं जिस पर मैंने उन्हें पूरी सुरक्षा और सुविधा देने की बात कही है. बघेल ने बताया कि गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर के आने की भी सूचना दी है. बहुत दिनों बाद एक अच्छा आयोजन होने वाला है.
छत्तीसगढ़ में मार्च में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. यह टूर्नामेंट 2 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा, जो कि नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस टूर्नामेंट में पूर्व राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
पढ़ें-वर्ल्ड रोड सेफ्टी टूर्नामेंट: रायपुर में खेलेंगे सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा