छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गोवंश मौत मामले में सीएम बघेल ने दिए कार्रवाई के निर्देश, कलेक्टर ने गठित की जांच समिति - बिलासपुर में गायों की मौत

तखतपुर की गौठान में 50 से अधिक गोवंश की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. सीएम बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया है. उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं कलेक्टर ने जांच कमेटी का गठन किया है. एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है.

bhupesh baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Jul 25, 2020, 4:50 PM IST

रायपुर: बिलासपुर के तखतपुर विकासखंड में शनिवार की सुबह 50 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को लेकर तत्काल कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है. सीएम बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया है उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर उन्होंने कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गोवंश मौत मामले में सीएम बघेल ने दिए कार्रवाई के निर्देश

इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रमन सिंह ने रोका-छेका और गोधन न्याय योजना पर राज्य सरकार से सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि गौठानों में न पानी है और न ही चारे की व्यवस्था है. बिलासपुर के तखतपुर में 50 से ज्यादा मवेशियों की मौत इसी का नतीजा है.

दम घुटने से गोवंश की मौत की आशंका

जानकारी के मुताबिक वहां पर जिम्मेदार लोगों ने सही तरीके से काम नहीं किया और एक ही जगह से क्षमता से ज्यादा गोवंश को रख दिया था, जिससे उनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि गोवंश की मौत दम घुटने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

पढ़ें: 50 मवेशियों की मौत से गरमाई सियासत, बीजेपी ने कहा- 'सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए योजनाएं बनाती है कांग्रेस'

गोवंश का उपचार जारी

बता दें कि बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड में शनिवार की सुबह एक गौठान में 50 से अधिक गोवंश की मौत से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि विकासखंड के मेड़पार गांव में पिछले दिनों यह अस्थाई गौठान स्थापित किया गया था, जहां गोवंश को रखा गया था. सुबह जब ग्रमीणों ने देखा तो उनमें से कई की मौत हो चुकी थी, वहीं कुछ के मुंह से झाग आने की बात कही जा रही है जिनका उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details