रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए सभी से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है. इसका समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लॉकडाउन को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षित रहने की अपील की है.
लॉकडाउन पर एकमत CM और PM, जनता से की गंभीरता दिखाने की अपील - भूपेश बघेल की अपील
पीएम मोदी ने लॉकडाउन को लेकर ट्वीट कर लोगों से इसे गंभीरता से लेने की अपील की है. पीएम की इस बात का समर्थन करते हुए सीएम बघेल ने भी लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है.
![लॉकडाउन पर एकमत CM और PM, जनता से की गंभीरता दिखाने की अपील CM Baghel said people should follow lockdown seriously](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6513227-thumbnail-3x2-img.jpg)
PM की ट्वीट पर सीएम बघेल ने जताई सहमति
पीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि'लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.' इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने पीएम की बात पर समर्थन जताते हुए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है.