रायपुर:रायपुर प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह में शिरकत के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान (CM Baghel said in Holi milan samaroh) दिया. सीएम ने कहा कि रूस को चीन पर मिसाइल छोड़ देनी चाहिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 2 साल से कोरोना की वजह से हम होली नहीं मना पाए. इस साल ठीक है, लेकिन चीन में कोरोना फिर से शुरू हो गया है. यह लोग फिर से तमाशा कर रहे हैं. ऐसे में रूस वाले एक मिसाइल उधर भी छोड़े, जिससे कोरोना यहां आने से रुक सके.
इस बीच मुख्यमंत्री ने सभी पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं दी. देश और प्रदेश के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री बघेल ने होलिका के साथ ही समाज की सारी बुराइयों के भी नष्ट होने की प्रार्थना करते हुए कोरोना महामारी के पूरी तरह खत्म होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल भी होली के रंग सराबोर नजर आए. मंच से उन्होंने फाग गीत गाते हुए पत्रकारों के साथ होली मनायी.