छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM Modi Visits In Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर आगमन की तैयारियों की सीएम बघेल ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - मनसुख मंडाविया

PM Modi Visits In Chhattisgarh पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर तंज कसने वाले सीएम बघेल अब आवाभगत में जुट गए हैं. मंगलवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए अब तक की तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश भी दिए. प्रोटोकाॅल का ध्यान रखते हुए सीएम बघेल रायपुर में पीएम की आगवानी की तैयारी में जुट गए हैं.

PM Modi Visits In Chhattisgarh
सीएम बघेल ने की समीक्षा

By

Published : Jul 4, 2023, 11:04 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को पीएम मोदी को दौरे को लेकर अपने निवास कार्यालय में हाई लेवल की बैठक ली. प्रधानमंत्री मोदी के राजधानी रायपुर आगमन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत उच्चाधिकारी को दिए. पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तंज करने वाले सीएम भूपेश बघेल अब प्रोटोकाॅल के हिसाब से तैयारी दुरुस्त रखने के लिए खुद ही मैदान में उतर गए हैं.

महानदी भवन में भी तैयारियों पर हुई बैठक:पीएम मोदी के 7 जुलाई को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंत्रालय महानदी भवन में राज्य शासन के प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के प्रवास पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान बिजली, ट्रैफिक, सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के प्रवास पर जिन विभागों के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, उनके अधिकारियों को सभी जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए है. बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे.

Naya Raipur MEMU Train: मेमू ट्रेन शुरू होने से रायपुर सहित नया रायपुर के लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा, विभागीय कार्यालय पहुंचना होगा आसान
PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी रायपुर वासियों को देंगे मेमू ट्रेन की सौगात, 8 सालों से था इंतजार
PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, तैयारियों में जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश

पीएम मोदी की सभा हिट करने में जी जान से जुटे भाजपाई:प्रदेश भाजपा के तमाम नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को हिट करने की तैयारी में लगे हुए हैं. हर घंटे एक बड़ी बैठक स्थानीय नेता ले रहे हैं. प्रदेश भर से लोगों को रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. पीएम मोदी की सभा में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रेणुका सिंह, मनसुख मंडाविया के भी रायपुर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि केंद्रीय मंत्रियों के तय कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details