रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खराब मौसम के कारण दिल्ली नहीं पहुंच पाए. खराब मौसम की वजह से उनके फ्लाइट को डाइवर्ट कर जयपुर में लैंडिग करवाया गया था,जिसके बाद एअर ट्रेफिक कंट्रोल की ओर से अधिक समय तक अनुमति नहीं मिला और सीएम बघेल को कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले बिना ही रायपुर वापस लौटना पड़ा. अब सीएम बघेल रविवार को राष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ दौरे की अगुवाई करेंगे.
खराब मौसम के कारण जयपुर से वापस लौटे सीएम बघेल - जयपुर से वापस लौटे भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खराब मौसम के कारण दिल्ली नहीं पहुंच पाए और उन्हें कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से बिना मिले रायपुर वापस लौटना पड़ा.
खराब मौसम के कारण जयपुर से वापस लौटे सीएम बघेल
बता दें कि प्रदेश में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई चल रही है. जिससे प्रदेश में राजनितिक उथल-पुथल मची है. इसी बीच अचानक CM भूपेश बघेल के दिल्ली का दौरा तय हुआ था. इससे पहले कैबिनेट मंत्री प्रदेश में चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर राज्यपाल से मिल चुके हैं.