रायपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की ओर से रविवार को वेबिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश की औद्योगिक नीति और लॉकडाउन के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी दी.
वेबिनार में छत्तीसगढ़ में उद्योग की संभावनाओं, रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा करने और औद्योगिक गतिविधियों को तेज करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर आईसीएआई की रायपुर शाखा को नया रायपुर में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए सीए की कोचिंग इंस्टीट्यूट और कार्यालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की. उन्होंने इस अवसर पर वेबीनार की ई-स्मारिका का विमोचन भी किया.
पढ़ें: दुर्ग: महिला सशक्तिकरण पर वेबिनार, छात्राओं को दी गई महिला अधिकारों की जानकारी