छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP-RSS पर तंज कसते हुए CM बघेल ने सुनाया नेहरू और मुसोलिनी का ये किस्सा - नेहरू और मुसोलिनी का किस्सा

पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर तंज कसा.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 14, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 2:16 PM IST

रायपुर : देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में भी एक व्याख्यान रखा गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मंत्रियों सहित कई कांग्रेसी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए नेहरू और मुसोलिनी के एक किस्से का जिक्र किया.

सीएम बघेल ने मोदी पर कसा तंज

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को याद किया. सीएम बघेल ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर तंज कसा. सीएम ने कहा कि, 'जिस हिटलर ओर मुसोलनी को आरएसएस के लोग अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं. खाकी और काली टोपी लगाकर ड्रम बजाते हैं वो न तो भारत का पोशाक है और ना ही भारत की संस्कृति का हिस्सा है'.

'मुसोलिनी से मिलने से नेहरू ने किया था इनकार'
सीएम ने कहा कि, 'हमारे नेता अपने विचारों पर दृढ़ रहे. उन्होंने कहा कि जिस मुसोलिनी से मिलने को लोग आतुर रहते थे, जो किसी से ठीक से बात नहीं करता था. वो मुसोलिनी जो किसी की तरफ देखकर बात नहीं करता था, जो किसी के सम्मान में खड़ा नहीं होता था, उससे मिलना नेहरू जी ने स्वीकार नहीं किया और प्लेन में बैठे रहे'.

'नेहरू सबको साथ लेकर चले'
सीएम ने कहा कि, 'भारत में अनेक विचारधारा के लोगों को अगर कोई साथ लेकर चला तो वो नेहरू थे. लेकिन कुछ लोग उनके कद को कम करना चाहते हैं. उस प्रधान मंत्री के बारे में देश के लोगों को जानना जरूरी है. नेहरू जी ने भिलाई स्टील प्लांट बनवाया, अनन्दताओं को सम्मान दिया और उनके हाथ को मजबूत करने का काम नेहरू जी ने किया'.

Last Updated : Nov 14, 2019, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details