छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Baghel on ED: कर्नाटक में भाजपा विधायक के घर ब्लैक मनी मिलने पर बोले सीएम बघेल, भाजपा शासित राज्यों में क्यों नहीं जाती ईडी! - संसदीय सचिव रश्मि आशीष

lokayukta raids लोकायुक्त के छापे में कर्नाटक के एक भाजपा विधायक के घर मिले करोड़ों के काले धन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी पर निशाना साधा है. रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित महिला मड़ाई में शनिवार को पहुंचे सीएम बघेल ने केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए कर्नाटक के ताजा उदाहरण के सामने रखते सवाल उठाया है. raipur latest news

BTI Ground raipur
प्रदेश स्तरीय महिला मड़ाई

By

Published : Mar 4, 2023, 9:11 PM IST

कर्नाटक में भाजपा विधायक के घर ब्लैक मनी

रायपुर:महिला दिवस के अवसर पर बीटीआई ग्राउंड में लगे महिला मड़ाई में शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने ईडी की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए. कर्नाटक में लोकायुक्त की कार्रवाई का उदाहरण देते कहा कि "ईडी को भाजपा शासित राज्यों में भी छापे मारने चाहिए, न कि केवल कांग्रेस शासित राज्यों पर. अभी लोकायुक्त द्वारा छापा मारने पर एक विधायक के घर में 7 करोड़ से अधिक राशि मिली है. भारतीय जनता पार्टी वाले राज्यों में क्यों ईडी वाले नहीं जाते, क्यों कार्रवाई नहीं करते, क्यों छापा नहीं मारते. यह तो पूरी तरह से स्वतंत्र संस्थाएं हैं. यदि वे लोग भी दुराग्रहपूर्वक काम करेंगे तो उनकी निंदा जरूर होगी."

महिला अधिकारियों को किया सम्मानित:बीटीआई ग्राउंड में लगे प्रदेश स्तरीय महिला मड़ाई में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की और मेले में लगे सभी स्टाल तक गए. महिला एवं बाल विकास की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस मेले का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने की. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिला अधिकारियों को सम्मानित भी किया. सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में कौशल्या मातृत्व योजना का शुभारंभ किया और सुरक्षित मातृत्व के लिए पांच हजार का चेक भी दिया. इस योजना में बेटी के जन्म लेने पर महिलाओं को एकमुश्त 5 हजार दिया जाता है.

question to RSS: आरएसएस किसी महिला को कब बनाएगा संघ प्रमुख: सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने दी महिला दिवस की बधाई:सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "महिलाओं की ओर से आयोजन में स्टाल लगाया गया है, जहां महिलाओं की काफी अच्छी बिक्री हुई है. मैं महिला दिवस के पूर्व ही सभी महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं. महिला सशक्तिकरण की ओर कदम उठाते हुए हमने एक नई योजना प्रारंभ की है, जिससे महिला सशक्त होगी और समाज में उनकी जगह बनी रहेगी."

स्व सहायता समूहों का भी बढ़ाया हौसला:कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में आंगनबाड़ी सेवा में बेहतर काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने वाले स्व सहायता समूह को भी सम्मानित किया. इस अवसर पर संसदीय सचिव रश्मि आशीष, धरसीवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेज कुमार नेताम, जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष धनेश्वरी वर्मा, महापौर एजाज ढेबर आदि थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details