छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने ‘छत्तीसगढ़ी-हिंदी-अंग्रेजी बातचीत कोष' का किया विमोचन - Chhattisgarhi, Hindi, English vocabulary

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी-हिंदी-अंग्रेजी बातचीत कोष का विमोचन किया.

launch of  chhattisgarhi hindi and english dictionary
छत्तीसगढ़ी-हिंदी-अंग्रेजी बातचीत कोष का विमोचन

By

Published : Jul 22, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 1:46 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय में महावीर अग्रवाल की ओर से संगृहीत ‘छत्तीसगढ़ी-हिंदी-अंग्रेजी बातचीत कोष' का विमोचन किया. इस दौरान महावीर अग्रवाल ने सीएम बघेल को बताया कि किताब में छत्तीसगढ़ी, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं और बोलियों के व्याकरण, लोकोक्ति-मुहावरे और दैनिक जीवन में प्रयुक्त व्यवहारिक शब्दों का संकलन किया गया है.

ये किताब उन पाठकों और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी रहेगी, जो छत्तीसगढ़ी, हिंदी और अंग्रेजी की पढ़ाई कर रहे हैं. तीनों भाषाओं और बोलियों के पाठक अपने ज्ञानसंवर्धन के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अग्रवाल को छत्तीसगढ़ी-हिंदी-अंग्रेजी बातचीत कोष (Chhattisgarhi, hindi and english dictionary) के प्रकाशन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने काहा कि यह पुस्तक अपनी छत्तीसगढ़ी भाषा को और बेहतर करेगी.

पढ़ें: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बस्तरवासियों को दी करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात

छत्तीसगढ़ी-हिंदी-अंग्रेजी के पाठकोंं के लिए होगी मददगार
छत्तीसगढ़ी-हिंदी-अंग्रेजी कोष (Chhattisgarhi, hindi and english dictionary) के जरिए भाषा प्रेमी अब सीधे तीनों भाषा को सीख और समझ पाएंगे. ये कोष उन लोगों के लिए भी बेहतर साबित हो सकता है, जिन्हें अंग्रेजी और हिंदी आती है, लेकिन छत्तीसगढ़ी नहीं.

वीडियो कॉन्फेंसिग के जरिए कर रहे कार्यक्रम को संबोधित

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम बघेल ज्यादातार काम अपने निवास स्थान या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं. मंगलवार को भी सीएम बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बस्तरवासियों को 244 करोड़ 25 लाख के विकासकार्यों की सौगात दी है. इसके साथ ही अलग-अलग कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी संबोधित किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग के मातृ-शिशु वार्ड कादम्बरी और विकासकार्यों का लोकार्पण किया.

Last Updated : Jul 22, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details