छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

RSS पर सीएम और पूर्व सीएम में जुबानी जंग, रमन की सीख पर सुनिए बघेल का जवाब - CM Baghel hit back

रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को संघ के आदर्शों को जानने के लिए कहा. इस पर सीएम बघेल ने रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया और कहा कि वल्लभ भाई पटेल को मानते हैं तो अपनी राजनीति बंद करें.

रमन सिंह के संघ के बयान पर सीएम बघेल का पलटवार

By

Published : Nov 15, 2019, 7:47 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 11:47 AM IST

रायपुरः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक बार फिर बयानबाजी हुई. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संघ के आदर्शों को जानने के लिए कहा. वहीं इस पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि हमें संघ के बारे में जानने की जरूरत नहीं है.

रमन सिंह के संघ के बयान पर सीएम बघेल का पलटवार

सीएम बघेल ने कहा कि, 'गांधी को अपनाना चाहते हैं, लेकिन जब उनसे गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाने को कहा जाता है, तो वे नहीं लगा पाते हैं.सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपनाना चाहते हैं, जिन्होंने संघ पर प्रतिबंध लगाया था. सीएम बघेल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई ने कहा था कि तिरंगे झंडे का सम्मान करना है, संविधान का सम्मान करना है, हिंसा का रास्ता छोड़ना है लिहाजा अगर वे वास्तव में सरदार वल्लभ भाई पटेल को मानते हैं तो अपनी राजनीति बंद करें'.

Last Updated : Nov 15, 2019, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details