छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हमारी अपील ला रही रंग, बाजार पहुंच सीएम बघेल ने खुद खरीदे मिट्टी के दीये - raipur latested news

सीएम बघेल हस्तशिल्पियों और महिला समूहों के स्टॉल पहुंचकर की दीवाली के लिए दियों की खरीदारी की. आज बस्तर प्रवास से लौटने के बाद दीपावली की खरीदी करने सीएम सीधे राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब पहुंचे.

मिट्टी के दीये खरीदने बाजार पहुंचे सीएम बघेल

By

Published : Oct 19, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 9:49 PM IST

रायपुरः कुम्हारों की दिवाली रोशन करने के लिए ETV भारत ने मिट्टी के दियों के साथ दिवाली मनाने की अपील की थी. हमारी इस अपील के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसे लेकर प्रदेश की जनता के अपील की थी. वहीं आज वे खुद बाजार में मिट्टी के दिये खरीदने पहुंच गए.

मिट्टी के दीये खरीदने बाजार पहुंचे सीएम बघेल

सीएम बघेल हस्तशिल्पियों और महिला समूहों के स्टॉल पहुंचकर की दीवाली के लिए दियों की खरीदारी की. आज बस्तर प्रवास से लौटने के बाद दीपावली की खरीदी करने सीएम सीधे राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब पहुंचे. यहां परिक्रमा पथ पर छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान और देवभोग के स्टॉल लगाए गए हैं.

इन स्टॉलों में छत्तीसगढ़ के कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, स्व सहायता समूह की महिलाओं और अन्य कारीगरों द्वारा बनाये गए दीये, सजावट की वस्तुएं, उपहार, छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित अन्य सामग्रियां प्रदर्शन और विक्रय के लिए रखी गयी हैं. बिहान के स्टॉल में महिला समूहों द्वारा गौठानों के गोबर से बनाए गए दीये और अन्य सजावटी वस्तुएं खरीददारी के लिए उपलब्ध हैं.
मुख्यमंत्री बघेल ने यहां पहुंचकर दीपावली के लिए मिट्टी और गौठानों के गोबर से बने दीये, देवभोग द्वारा उत्पादित मिठाइयां और दूध से बनी अन्य सामग्री एवं महिला समूहों द्वारा तैयार छत्तीसगढ़ी व्यंजन के साथ अन्य वस्तुओं की खरीदी की. उन्होंने महिला समूहों और कारीगरों से सामग्रियों के निर्माण के सबंध में जानकारी भी ली, साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पाटन के कुम्हारों द्वारा निर्मित 5 हजार दीये भी उपस्थित लोगों को वितरित किये.

मुख्यमंत्री ने कहा सभी छत्तीसगढ़वासी, छत्तीसगढ़ी सामग्रियों को करें प्रोत्साहित

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से दीपावली सहित अन्य त्योहारों के समय में छत्तीसगढ़ के कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं अन्य कारीगरों द्वारा बनाये गए दीये, वस्त्र, सजावट की वस्तुएं, उपहार एवं अन्य सामग्री की अधिकाधिक खरीदी करने की अपील की है. लोगों के इस छोटे से प्रयास से इन छोटे-छोटे कामों में लगे राज्य के लाखों लोगों के जीवन में खुशियां आ सकेंगी.

Last Updated : Oct 19, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details